Milestone क्या होता है अक्सर आपने सड़क के किनारे रंग – बिरंगे मील के पत्थर देखे होंगे क्या आप जानते है ये अलग – अलग कलर के क्यों होते है

Milestone क्या होते है :

जब भी हम सड़क पर सफर करते है तो आपने सड़क के किनारे रंग – बिरंगे पत्थर जिन पर किसी जगह या सहर की दुरी लिखी रहती है जरूर देखे होंगे । क्या आपको पता है ये पत्थर अलग – अलग रंग के क्यों होते है तो आज इस ब्लॉग में हम आपको ये milestone के अलग – अलग रंग क्यों होते है और अलग – अलग रंग क्या प्रदर्शित करते है ।

orange milestone ( नारंगी कलर का पत्थर )

जब भी सड़क के किनारे नारंगी कलर के पत्थर पर किसी जगह की दुरी लिखी हो इसका मतलब आप प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क पर सफर कर रहे है । जो ग्रामीण अंचलों को जोड़ती है । इस योजना की शुरुआत वर्ष 2000 में की गई थी । ये सड़क एक हज़ार की आबादी वाले कस्बे को जोड़ती है । इस सड़क का रख – रखाव ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा किया जाता है । हरे कलर का पत्थर

green milestone ( हरे कलर का पत्थर )

सड़क के किनार वो पत्थर जिनका ऊपरी हिस्सा हरे कलर का होता है ये पत्थर किसी राज्य में एक जिले से दूसरे जिले तक जाने के लिए जो सड़क बनाई जाती है उस के किनारे पर लगे होते है । ये सड़क टू- लाइन होती है । भारत में जून 2024 तक कुल 117 स्टेट हाईवे है । इन हाईवे के देखभाल राज्य सरकार के द्वारा की जाती है ।

वीडियो देखे https://youtu.be/qzeanewhGnE?si=10Aqva0YOxlpcZoD

yellow milestone ( पिले कलर का पत्थर )

पिले कलर के milestone आपको national highway के किनारे मिल जायेंगे । ये national highway सभी राज्य की सड़को को जोड़े रखता है । ये national highway कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से असम तक बनाया गया है । national highway का निर्माण और रख – रखाव National Highways Authority of India ( NHAI ) के द्वारा किया जाता है । काला पत्थर

black milestone ( काला पत्थर )

इस प्रकार के पत्थर आपको किसी बड़े सहर या जिले में प्रवेश करते ही दिख जायेंगे । इस सड़क का निर्माण नगरीय निकाय द्वारा किया जाता है । इन सड़को की देख – रेख स्थानीय प्रशासन या नगर निगम द्वारा की जाती है । निष्कर्ष
read more https://globlepress.com/business-ideas-in-village

निष्कर्ष

इस ब्लॉग के द्वारा हमने माइलस्टोन से जुडी लगभग सभी जानकारी दे दी है । आपको ये जानकारी कैसी लगी कमेंट में जरूर बताना और अगला आर्टिकल किस विषय पर चाहिए वो भी कमेंट में लिख देना ।

Leave a Comment