Business Ideas In Village ( गांव में रह कर आप भी कमा सकते है 40-50 हजार )

क्या आप भी गांव में रहते है । क्या आप भी Business Ideas In village की तलाश में है । तो मैं आपको इस ब्लॉग के माध्यम से कुछ ऐसे business ideas के बारे में बताऊंगा जिनको शुरू कर के आप भी एक अच्छी – खासी income बना सकते है ।

1. डेरी फार्मिंग :

dairy farming एक ऐसा व्यवसाय हे जो कभी भी बंद नहीं पड़ेगा । क्योकि हर घर में दूध और दूध से बने खाद्य पदार्थ का सेवन जरूर ही किया जाता है । dairy farming की शुरुआत आप 2-3 गाय या 2-3 भैंस से कर सकते है । इसके लिए आपको थोड़ी जगह जिसमे पशु आराम से रह सके और पानी की उचित व्यवस्था करनी पड़ेगी । अगर आप के पास 2 पशु है और एक पशु दिन का 10 लीटर दूध देता है तो दो पशुओ का टोटल दूध 20 लीटर एक दिन का हो जाता है । 1 लीटर दूध की कीमत 60 से 70 रूपए तो 20 लीटर दूध की कीमत 1200 से 1400 एक दिन के होते है । अगर रोज के खर्चे के बारे में बात करे तो 1 पशु का डेली का खर्च 200 रूपए है तो दो पशु का कुल खर्च 400 होगा । daily की इनकम 1300 में से 400 हटा दे तो 900 रूपए डेली के बचते है । महीने के 27000 हजार रूपए आप कमा सकते है जो किसी भी नौकरी में शायद आपको न मिले । बाद में आप पशुओ की संख्या बड़ा भी सकते है ।

2. बच्चों को टूशन पढ़ाना :

Business Ideas in Village में बच्चों को टूशन पढ़ाना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है । अगर आप पड़ने में अव्वल हे आप आपकी किसी एक विषय पर अच्छी पकड़ है तो आप बच्चों को टूशन पड़ा सकते है । मान लेते है एक बच्चे की फीस 800/month है । अगर आपके पास 25-30 बच्चे भी हो जाते है तो आप महीने का 20000-25000 हज़ार रूपए आराम से कमा सकते है । ये तो शुरुआत है अगर आप पूरी मेहनत और लगन के साथ अच्छे result देते है तो आप के पास बच्चों की संख्या और भी हो जाएगी । शुरुआत आप अपने आस – पड़ोस के बच्चों को पढ़ाकर कर सकते है । ऑनलाइन सर्विस सेंटर से

3. ऑनलाइन सर्विस सेंटर से :

online service center एक अच्छा रास्ता हो सकता हे Business Ideas in Village के लिए । online service center खोल के आप एक अच्छी – खासी income कर सकते है । इसमें आप आधार ,कार्ड पैन कार्ड , बैंकिंग , सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना ऐसी तमाम सेवाएं आप अपने ग्राहक को दे सकते है ।

Read more LAVA YUVA 5G LAUNCH IN INDIA :

4. उर्वरक और बीज भंडार की दुकान :

गॉव में अगर कोई सबसे ज्यादा काम किया जाता है तो वो खेती । ज्यादातर लोग गांव में खेती ही करते है तो उर्वरक और बीज भंडार की दुकान आपके लिए best Business Ideas In Village हो सकता है । आप अपनी दुकान पर खाद , बीज , कीटनाशक दवाइयां आदि बेचकर एक अच्छा मुनाफा कमा सकते है । किराना स्टोर

5. फ़ास्ट फ़ूड स्टाल :

आज कल मोमोस , फ्रेंच फ्राइज जैसे कई फ़ास्ट फ़ूड है और सायद ही कोई होगा जो फ़ास्ट फ़ूड खाने का शौकीन ना हो । चूँकि गांव में फ़ास्ट फ़ूड की स्टाल नहीं होती तो आप फ़ास्ट फ़ूड की स्टाल खोल के अच्छी कमाई कर सकते है । फ़ास्ट फ़ूड में वैसे तो कई सरे आइटम हे लेकिन आप गोलगप्पे , चाउमीन , आलू पेटीज , चाप जैसे कई सरे आइटम बना कर बेच सकते है । निष्कर्ष

निष्कर्ष :

ऊपर कई बिज़नेस आइडियाज के बारे में चर्चा की है इनमे से आपको जिस भी बिज़नेस आइडियाज में इंट्रेस्ट लगे आप उसे शुरू कर सकते है । अगर आपको ब्लॉग पसंद आया हो तो प्लीज कमेंट कर के बताना की अगला ब्लॉग किस टॉपिक पर चाहिए ।