भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री(sunil chhetri )ने किया संन्यास लेने का ऐलान

हाल ही में भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान (sunil chhetri) ने international football से संन्यास लेने की घोषणा की है। यह जानकारी sunil chhetri ने एक वीडियो के द्वारा दी।जिसमे उन्होंने कहा कि वो अपना आखरी मुकाबला 6 June 2026 को fifa World Cup मे कुवैत के खिलाफ खेलेंगे।

सुनील छेत्री ने वीडियो में कहा

मैं उस फीलिंग को बयां नहीं कर सकता । जब मैंने पहली बार नेशनल तीन की जर्सी पहनी तब मुझे एक अलग ही फिलिंग आ रही थी । वो दिन मेरी life का sayad सबसे यादगार दिन था सन्यास की बात सबसे पहले मैंने अपनी family ko बताई तो मेरे father तो खुश थे लेकिन मेरी मां और मेरी wife रोने लगे । वो मुझे जब भी खेलता देखती उन्हें दवाब सा बना रहता । मुझे ऐसा लगता ही कि इस देश में सायद ही किसी खिलाडी को इतना प्यार मिला होगा जितना मुझे ।मुझे गर्व है कि में भारत में पैदा हुआ ।”

Sunil chhetri biography

Wife सोनम भट्टाचार्य

Age 40

State आंध्र प्रदेश

Height 5फीट 7इंच

Jersey no 11

International goal 94

Net worth 1 M doller

Coach। सुब्रोता भट्टाचार्य

Weight। 64

Nationality Indian

Habitat सिकंदराबाद ( आंध्र प्रदेश)

सुनील छेत्री को प्राप्त पुरूस्कार ( award )

सुनील छेत्री को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ player of the year, हीरो ऑफ़ द इंडियन सुपर लीग , अर्जुन award और पदम श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

International goal में सुनील छेत्री का स्थान

international मैच में सबसे ज्यादा goal करने में सुनील छेत्री का स्थान 4th हे।

सबसे ज्यादा

खिलाडी देश गोल

क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल 128

अली देई। ईरान। 108

लिओनिल मेसी। अर्जेंटीना 106

सुनील छेत्री भारत 94

Leave a Comment